बसपा ने कँवर हसन का टिकट काटा,पार्टी से निकाला,कँवर बोले-4 करोड़ मांग रही थी,बोली-कादिर नईम तैयार है, उन्होंने अल्लाह के सिवा किसी के आगे नही करूँगा सजदा ऐसे क्यों कहा?
रिपोर्टर,
रुपये लेकर टिकट बदलने के आरोप में घिरी बहुजन समाज पार्टी मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा टिकट को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में आ गयी है ?
पार्टी ने बुढाना से घोषित प्रत्याशी कुंवर हसन का टिकट काटकर पार्टी से ही बाहर निकाल दिया है!
बदले में कँवर हसन ने बसपा सुप्रीमो पर 4 करोड़ रुपये मांगने समेत उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगा दिया ?
कँवर ने कहा कि मायावती चाहती थी कि मैं उनके सामने सजदा करूँ! जबकि मैं अपने अल्लाह के अलावा किसी के सामने सजदा नहीं कर सकता?
बसपा ने पहले नईम मलिक को बुढाना से अपना प्रत्याशी बनाया था
फिर नईम का टिकट काटकर आरिफ जौला को टिकट दे दिया था,आरिफ मेरठ के कंकरखेडा से कथित रूप से अपहृत हो गया था।
लौट कर आया तो पता चला था कि उसने खुद ही अपहरण का ड्रामा रचा था उस समय बताया गया था कि पार्टी आलाकमान द्वारा मांगी गयी राशि न जुटा पाने के कारण ही उसने अपहरण का ड्रामा रचा था?
तब उसका टिकट काटकर उसे भी पार्टी से निकाल दिया गया था ।
पार्टी के पश्चिमी उप्र प्रभारी नसीमुद्दीइन सिद्दीकी ने पहले दोनों प्रत्याशियों को निकालने की घोषणा करते हुए पूर्व सांसद मुनव्वर हसन के भाई कँवर हसन को बुढाना से पार्टी का नया प्रत्याशी बना दिया था।
आज कँवर हसन का भी टिकट काटकर पार्टी से निकाल दिया गया है ?
बसपा के शामली जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने आज ये जानकारी दी है !
अपना टिकट काटे जाने के बाद कँवर हसन ने एक बड़ा बयान जारी किया है।
कँवर हसन का पूरा बयान इस तरह है- 2/10/2016 को नसीमुद्दीन का मुझे फोन आया ,जब मैं गाँव जोगिया खेङा बुढाना में मीटिंग कर रहा था।
कि कल शाम 4 बजे बहन जी ने तुम्हे लखनऊ बुलाया है, तो मै रात को ही अपनी कार से लखनऊ के लिए निकल पङा और टाइम से पहले नसीमुद्दीन के पास पहुँच गया।
वो मुझ पर शामली
और कैराना से चुनाव लङने का दबाव बनाने लगा, मैने दोनो सीटो से चुनाव लङने से मना कर दिया।
मैने कहा मैं बुढाना चुनाव जीत रहा हूँ, जनता मुझे मेरे बङे भाई मुनव्वर हसन जी की तरह प्यार कर रही है।
और मुझे मुनव्वर समझ कर भारी समर्थन और प्यार दे रही है, पर उन्होने मेरी एक ना सुनी और फिर बसपा सुप्रीमों के पास ले गया।
, वहां जाते ही नसीमुद्दीन ने बहन जी के चरणों में सर रख कर जय भीम कहा, फिर मुझे भी उनके चरणो में सजदा करने को कहा, मैने उसकी बात नही मानी और दूर से ही दुआ-सलाम कर ली!
, इस पर बसपा सुप्रीमों आग बबूला हो गई और मुझे बैठने भी नही दिया, खङे-खङे मुझसे बात करने लगी कि तुम मुझे बुढाना के लिए 4 करोङ रुपये दो, मेरे पास चार करोङ देने वालो की लाईन लगी है?
और सजदा करने वालो की भी, उन्होने मुझे बताया कि कादिर राणा ,नईम मलिक जैसे लोग मुझे 4 करोङ का आॅफर देकर गये है और तुम बताओ,?
मैने कहा बहन जी मेरे पास इतना पैसा नही है और ना मैं अल्लाह पाक के अलावा किसी गैर को सजदा
कर सकता?
तब बोली कि तुम ज्यादा बङे मुस्लिम हो क्या ?, कादिर इतनी बङी दाढी वाला मेरे पैरों में सर रख कर गया है और ये नसीमुद्दीन तो रोजाना मेरे पैरों में सर रखता है, क्या ये मुसलमान नही है?
मैने कहा बहन जी टिकट रखो या काट दो, सजदा तो मैं सिर्फ अल्लाह पाक के सामने करता हूँ!
तब उन्होंने मुझसे गाली गलौच करनी शुरू कर दी, मैने कहा बहन जी आपको ये सब शोभा नही देता, मै कोई आम आदमी नही हूँ,मुनव्वर हसन का भाई हुँ!
तब नसीमुद्दीन ने भाई मुनव्वर को भी गाली देनी शुरू कर दी और मुझे बाहर जाने के लिए कहा ,मैं जाकर बाहर बैठ गया,।
फिर थोङी देर में नसीमुद्दीन आया और मुझे समझाने लगा कि जो हुआ, सो हुआ लेकिन तुम मीडिया में कुछ मत कहना !
कँवर हसन ने रॉयल बुलेटिन से बताया कि मेरे वालिद पूर्व सांसद अख्तर हसन चिकन गुनिया से पीडित है और दिल्ली में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती है,मैं कल कैराना आकर अपने समर्थकों से बैठक करूँगा ?
और अपने अगले कदम की घोषणा करूँगा ?
इस सम्बन्ध में बसपा के जिला अध्यक्ष से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गयी लेकिन उनका फ़ोन रेंज से बाहर बता रहा था ?