बड़े ही शातिराना तरीके से चल रहा था पेट्रोल पंपों पर रिमोट और चिप लगाकर चोरी का, गोरख धंधा ?जाने पूरा खुलासा !

Z(6)

रिपोर्टर.

पेट्रोल पंपों पर रिमोट और चिप लगाकर तेल की चोरी का गोरखधंधा सामने आया है!

गुरुवार को एसटीएफ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजधानी लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारा,

जिसके बाद तेल चोरी का यह आधुनिक गोरखधंधा सबके सामने आया.

मशीन में इलेक्ट्रॉनिक चिप और रिमोट सेंसर के जरिए यह गोरखधंधा कुछ इस तरह से हो रहा था कि ग्राहक को इसकी कोई भनक नहीं लगती थी?

पंप संचालक इस तरीके से ग्राहक को करोड़ों का चुन लगा रहे थे.

दरअसल ग्राहक को एक लीटर पेट्रोल की जगह सिर्फ 900 मिलीलीटर तेल ही मिल रहा था!

यहां सबसे अहम बात यह है कि इस गोरखधंधे में यूपी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन शुक्ल का पेट्रोल पंप (स्टैण्डर्ड फ्यूल स्टेशन) भी शामिल है!

एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक राजधानी के अलावा अन्य जिलों के सैकड़ों पेट्रोल पंपों पर भी यह गड़बड़ी की गई है !

पेट्रोल पंप में नोजल के नीचे चिप लगाई जाती थी जिसका एक सर्किट मशीन में लगा होता था. चिप रिमोट के जरिए संचालित होती थी।

छापे के बाद सभी सात पेट्रोल पंपों पर बिक्री रोक दी गई है और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT