प्रेमिका की हत्या कर 4 दिन शव के साथ रहा हत्यारा प्रेमी !
मुंबई :- मेहमूद शेख.
मुंबई के दादर इलाके में देह व्यापार कर अपनी आजिका चलाने वाली एक 40 वर्षीय महिला के हत्यारे प्रेमी को गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस ने घटना के 12 दिन बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जबकि उक्त प्रेमी प्रेमिका की हत्या के बाद 4 दिन तक उसके शव के साथ रहा है।उसने अपनी प्रेमिका की हत्या क्यों किया यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है।जिसकी पुष्टि पुलिस उपायुक्त शहाजी उमाप ने की है।
गौरतलब है की 11 मई को दोपहर में गोवंडी के नटवर पारेख कंपाउंड में एक ड्रम में करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पाया गया था।पुलिस ने यह मामला भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 व 201 के तहत दर्ज कर जांच शुरू किया।जांच में मालुम पड़ा की वह ड्रम एक टेम्पो में नई मुंबई के एपीएमसी मार्केट से मुंबई लाया गया है।वहां जानकारी लेने पर पुलिस को मालुम पड़ा की वह ड्रम नई मुंबई के नेरुल स्थित करावे गांव से एपीएमसी मार्केट लाया गया।
करावे गांव से पुलिस को जानकारी मिली की वह ड्रम बाबू भगवान पटेल (60) नामक युवक ने लेकर पहले एपीएमसी मार्केट गया फिर वहां से गोवंडी शिवाजी नगर लाया है।जोकि 10 साल पहले शिवाजी नगर में रहता था।पुलिस ने इस्टेट एजेन्ट का काम करने वाले बाबू पटेल को गिरफ्तार किया तो सच्चाई सामने आ गई।आरोपी के मुताबिक़ मृतक का नाम मीना है वह दादर इलाके में देह व्यापार का काम करती थी।
आरोपी ने घटना वाले दिन मीना को अपने घर बुलाया,जहां बाबू पटेल व उसकी पत्नी मिलकर मीना की हत्या किए और शव को चार दिन तक अपने घर में रखा था।उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ड्रम लाया जिसमे रखकर मीना के शव् को गोवंडी लाया था।इस मामले में पुलिस आरोपी की पत्नी की अब भी तलाश में है।
पुलिस उपायुक्त शहाजी उमाप ने बताया की इस मामले को सुलझाने के लिए जोन 6 व 7 की कुल 6 टीम बनी थी।जब की इस मामले की अधिक जांच वरिष्ट पुलिस निरीक्षक ‘दीपक पगारे’ व अपराध निरीक्षक ‘हुसेन जतकर’ की टीम अब भी कर रही है।
Mehmood shekh I appreciate you keep it up and go forward humanity always be with you