प्रशासन व पुलिस सुस्त चोर मस्त !

Robbery-03022016

रिपोर्टर,

थाने के किनारे चोरी,जय मातेश्वरी ट्रेडर्स से नकदी समेत एलईडी टीवी पर चोरो ने किया हाथ साफ!

नए थानेदार का चोरों ने किया स्वागत!

चौरई थाने की कमान संभाले टीआई भूपेन्द्र सिंह गुलबांके को सप्ताह भी नहीं बीता है कि चोरों ने उनकी नाक में दम कर रख दिया है?

उन्हें विश्वास भी नहीं रहा होगा कि उनका इस तरह से स्वागत होगा?

दरअसल थाने से महज 5 सौ मीटर दूर बीआरसी ऑफिस के सामने खाद बीज की दुकान जय मातेश्वरी ट्रेडर्स में चोरों ने बीती रात शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत सीसीटीवी और एलईडी पर हाथ साफ कर दिया!

इसके पहले भी थाने के बगल से लगी खाद बीज की दुकान पर पिछले दिनों चोरों ने धावा बोला था,थानेदार के आगमन के तुरंत बाद लगातार दो चोरियां ये दिखाता है कि चोरों को पुलिस का कितना खौफ है?

दरअसल इसके पीछे का कारण ये है कि रात में पुलिस की ड्यूटी गश्ती के लिए लगाई तो जाती है लेकिन गश्ती के बजाय पुलिस रात में अपने घरों में सोई नजर आती है !

इसलिए चोर बडे आसानी अपने काम को अंजाम दे जाते हैं

रात में पुलिस की लापरवाही की खबरें कई बार मीडिया में भी आई लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगे थी।

लेकिन लोगों को उम्मीद है कि नए थानेदार के आने से अब चोरी की वारदातों पर लगाम लगेगी?

लगातार शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों के बाद से स्थानीय व्यापारियों में भय और रोष व्याप्त है।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT