प्रतापगढ़ के मुस्लिम बस्ती में शासन द्वारा क्यों नही कराया जा रहा विकास ? मोदी तो कहते सबका साथ सबका विकास !

उ.प्र.
प्रतापगढ़ जिले के तहसील रानीगंज ब्लाक गौरा के रामापुर गांव के मुस्लिम बस्ती में कभी कोई विधायक और ना कभी कोई प्रधान इस गांव के लिए काम करता है मौजूदा जो प्रधान हैं ।
उसके पास जब हम लोग जाते हैं तो वह कहता है, कि शासन का सख्त आदेश है मुस्लिम गांव में कोई काम न किया जाए?
रामापुर गांव के प्रधान लाल बहादुर यादव हैं।
इसलिए हमारे गांव वाले सभी मिलकर अपना काम स्वयं कर रहे हैं।
हमारे गांव में अभी तक किसी को लैट्रिंग भी नहीं मिली और ना बिजली और तो और हमारे गांव के खड़ंजे 20 साल पहले के बने हुए हैं जो एकदम जर्जर हो चुके हैं !
लेकिन कोई प्रधान और मौजूदा प्रधान हमारे गांव के लिए कुछ नहीं करता उसके पास जाते हैं हम लोग कहते हैं कि इस गांव के लिए कोई स्कीम नहीं है सरकार ने मना कर रखा है!
मुस्लिम गांव में हम काम नहीं करेंगे तुम्हारा काम है खुद करो तो हम लोग कर रहे हैं।
मोदी जी कहते हैं,सबका साथ सबका विकास यहां हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है आज तक कोई विधायक भी हमारे गांव में नहीं आया है कोई भी रहा हो पता नहीं किस बात की दुश्मनी रखते हैं ?
इस समय हालात ऐसे हो चुके हैं, हमारे गांव में पैदल जाना भी दुश्वार हो गया है, दोनों तरफ खड़ंजे बैठ चुके हैं !