पुणे के मशहूर अस्पताल के वार्डबॉय ने महिला मरीज़ से की वो हरकत , कि पूरा अस्पताल हुआ शर्मशार !
रिपोर्टर.
पुणे में उस मशहूर हॉस्पिटल के वार्डबॉय की अश्लील हरकत के कारण अस्पताल हुआ बदनाम!
महिला का एमआरआई निकालने के बहाने अश्लील वीडियो निकालने का मामला सामने आया है?
इस मामले में एक महिला ने कोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है।
जहांगीर हॉस्पिटल में एक वॉर्डबॉय द्वारा महिला का कपड़े बदलते समय वीडियो निकालने की घटना से बवाल मच गया था।
कपड़े चेंज करते समय महिला को ध्यान में आया था कि किसी ने छुपे तरीके से अपना मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग पर चालू कर रख दिया!
महिला ने मोबाइल में खुद का कपड़े चेंज करता हुआ वीडियो देखा और इस बारे में 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी।
इस घटना के बाद कोरेगांव पुलिस स्टेशन ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर, हॉस्पिटल के वार्ड बॉय को किया गिरफ्तार !