पालतू तोतें ने कोनसा और किसका खोला राज़ ?

रिपोर्टर,
कुवैत में एक पालतू तोते ने अपनी मालकिन के सामने उसके पति के एक ऐसे राज का खुलासा किया कि जिसे सुनकर उसके होश ही उड़ गए!
तोते की वजह से मालकिन को पता चला कि उसके पति का उसकी घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ अवैध संबंध है।
पीड़ित महिला ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अरब टाइम्स की खबर के मुताबिक, तोता अपनी मालकिन के सामने वही वाक्य दोहराने लगा, जो मालकिन के पति और नौकरानी के बीच बातचीत में बोला गया था।
तोते द्वारा बोले गए रोमांटिक बातों को सुनकर महिला दंग रह गई।
इसके बाद उसने जांच किया तो पाया कि उसके पति का नौक रानी के साथ अवैध संबंध है. वह तोते को लेकर थाने पहुंच गई।
महिला ने पुलिस के सामने तोते से सारी बातें बुलाई. उसने पुलिस को बताया कि वह एक दिन ऑफिस से जल्दी घर आ गई थी।।
उस दिन उसका पति घबड़ाया हुआ दिख रहा था. उसका ये व्यवहार उसे अजीब लगा था।
हालांकि, पुलिस ने तोते के बयान को मानने से इंकार कर दिया।
महिला से ठोस सबूत लाने के लिए कहा है जबकि गल्फ में अवैध संबंध गैरकानूनी है।