पहले रिलायन्स जिओ ने दिखाई घी की , अब बजाई दे रहे तैल की ! JIO ने बदले प्लान, दिवाली पर महंगे हुए टैरिफ !
रिपोर्टर.
रिलायंस जियो ने एक धन धना धन ऑफर के तहत एक नए टैरिफ प्लान का ऐलान कर दिया है !
इसकी शुरुआत दिवाली के दिन से यानी 19 अक्टूबर से होगी और यह सभी नए पुराने जियो कस्टमर्स पर लागू होगा. इसके अलावा 19 अक्टूबर से और भी टैरिफ में बदलाव किए जाएंगे !
इस तरह ज्यादातर प्लान की कीमतें बढ़ाई गई हैं और वैलिडिटी कम कर दी गई हैं!
उदाहरण के तौर पर 84 दिन तक हर दिन 1GB 4G डेटा पाने के लिए आपको 549 रुपये देना होगा, लेकिन यही प्लान पहले 399 रुपये का था !
इसके साथ ही कंपनी ने 301 और 349 रुपये के प्लान को खत्म कर दिया गया है !
दरअसल जियो द्वारा अब 399 रुपये वाले धन धना धन प्लान की कीमत बढ़ाई जा रही है !
जियो प्राइम पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए दो प्लान हैं ,फिलहाल पहला 309 रुपये का है जिसमें हर महीने 30GB डेटा मिलता है जबकि 509 रुपये के प्लान में 120GB डेटा मिलता है।
पहले 399 रुपये में जो प्लान मिलता था अब उसके लिए आपको 459 रुपये देने होंगे.
इस प्लान के तहत 84GB डेटा दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी भी 84 दिन की होगी.
हर दिन कस्टमर्स सिर्फ 1GB ही डेटा यूज कर सकते हैं।
149 रुपये वाले प्लान के साथ थोड़ा डेटा बढ़ाया गया है।
इसकी वैलिडिटी 28 दिन की ही है, लेकिन इसके साथ कस्टमर्स को अब 4.2GB डेटा दिया जाएगा।
399 रुपये के प्लान में अब 70 दिन की ही वैलिडिटी दी जाएगी।
और हर दिन 1GB डेटा यूज कर पाएंगे. डेटा खत्म होने के बाद आपको स्लो स्पीड मिलेगी।
309 रुपये में कस्टमर्स को 49 दिन के लिए हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा ।
अगर आप 499 रुपये का प्लान लेते हैं तो 91 दिनों के लिए आपको 91GB डेटा दिया जाएगा यानी हर दिन आप 1GB डेटा यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा 509 रुपये में 49 दिनों के लिए आपको 98GB डेटा दिया जाएगा और इसके तहत हर दिन आप 2GB डेटा यूज कर पाएंगे।
999 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया गया है और इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 60GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 1,999 रुपये में 180 दिन के लए 125GB डेटा दिया जाएगा !
अगर बात करें 4,999 रुपये वाले प्लान की तो इतने में एक साल तक के लिए 350GB डेटा मिलेगा।
रिलायंस जियो का सबसे हाई एंड प्लान 9,999 रुपये का है।
और इसमें एक साल के लिए 750GB 4G डेटा दिया जाएगा !
इन सभी प्लान के साथ लोकल एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड हैं और दूसरे ऐप् की सब्सक्रिप्शन भी इस साल के लिए फ्री मिलेंगे !