न चाहकर भी पाक क्यों चाहता है क़ि डॉनमूर्दा लौटे ? अंडर वर्ल्ड डॉनदाऊद अगर भारत लौट गया तो क्या हश्र होगा ?
रिपोर्टर,
भारत का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी दाऊद इब्राहिम वापस आना चाहता है?
लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ऐसा नहीं चाहती है?
ISI चाहता है कि दाऊद भारत लौटे, लेकिन जिंदा नहीं, उसका शव। दूसरी तरफ भारत हर हाल में उसे जिंदा लाना चाहता है!
दरअसल, पाक को भय है कि जिंदा दाऊद कहीं भारत लौट गया, तो वो सारे राज उगल देगा?
वो खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक सेना के बारे में बहुत जानकारी रखता है।
उसने वहां के कई लोगों के काले धन बाहर भेजे हैं।