निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर इस परिवार ने मनाया बच्चे का जन्मदिन

तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो छिंदवाड़ा

निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर लगाकर बेलवंशी परिवार ने मनाया बच्चे का जन्मदिन!
छिन्दवाड़ा (मोठार सालीवाडा)

लगभग 200 से ज्यादा मरीजों ने निशुल्क ईलाज और फ्री दवाईयां पाकर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

छिंदवाड़ा-ग्राम पंचायत मोठार के सालीवाड़ा निवासी पत्रकार रवि बेलवंशी,पूजा बेलवंशी ने अपने पुत्र विनायक बेलवंशी के द्वितीय जन्मदिन के शुभ अवसर पर विनायक के दादा ध्यानी प्रसाद बेलवंशी,दादी पुष्पा बेलवंशी,चाचा रविंद्र बेलवंशी के सौजन्य से सत्ता का आयोजन पंडित ऋषिराज महाराज जी चित्रकूट वाले के द्वारा बड़ी धूमधाम से कराया गया।और इसी उपलक्ष में गांव की आंगनबाड़ी केंद्र पर एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया।

जहां पर गांव सहित आसपास के लगभग 200 से ज्यादा मरीजों ने पहुँचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

इस निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर के मुख्य अतिथि डॉक्टर सोहेल खान, प्रदेश अध्यक्ष यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स एवं डॉक्टर प्रशांत राजपूत एशियन आई केयर हॉस्पिटल छिंदवाड़ा थे।

उक्त शिविर में डॉक्टर पवन नेमा (आयुर्वेदाचार्य),डॉ अब्दुल कय्यूम खान (होम्योपैथिक),डॉक्टर नरेंद्र सोनी,डॉक्टर शबाना यास्मीन खान,डॉक्टर संजय विश्वकर्मा,अमर बघेल,समाजसेविका अर्चना लोखंडे,नेहा सिंह सहित अन्य डॉक्टरों की टीम ने इस विशाल स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर सालीवाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र पर अपनी सेवाएं दी!निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में आये सभी डॉक्टरों एवं मरीजों के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी!बेलवंशी परिवार एवं डॉक्टरों की तरफ से सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरण की गई!इस स्वास्थ्य एवं नेत्र जाँच शिविर को सफल बनाने के लिए पत्रकार राजा मंसूरी एवं अमित जोशी का विशेष योगदान रहा।

शिविर समापन के बाद अपनी सेवाएं देने आये डॉक्टरों,समाजसेवियों,एवं पत्रकारों का बेलवंशी परिवार व सरपंच पति नीलेश साहू,रेवाराम भालावी ने द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सूरज नायक,सुशील साइलवार,समीर उइके मौजूद रहे।सत्ता और शिविर पर पहुँचे समस्त लोगों का बेलवंशी परिवार ने आभार व्यक्त किया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT