देश मे गौरक्षा के आड़ में हो रही हिसा पर पाबंदी क्यो नही लगाई जाती ? क्या मुसलमानो की जान इतनी सस्ती है ? ज़िम्मेदार कौन ?
रिपोर्टर.
पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष आसिफ मिर्जा ने मृतक उमेर खान के परिवार से कि मुलाकात ओर मिड़िया से रुबरु कराया।
देश में गोरक्षा के नाम पर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है!
राजस्थान के अलवर जिले में पहलू कांड की तर्ज पर एक और मामला सामने आया है।
राजस्थान के अलवर जिले से पिकअप में गाय लेकर भरतपुर के घाटमिका गांव जा रहे दो मुस्लिम गोपालकों के साथ शनिवार देर रात बुरी तरह मारपीट की गई और फिर उनको गोली मारी गई !
इस हमले में एक युवक उमर खान की मौत हो गई है, पाॅपुलर फ्रंट इस घटना कि निंदा भी करता है! जबकि इस वारदात के ज़िम्मेदार है कौन?