दीपावली पर आतिशबाजी से लगी भीषण आग, चपेट में आने से युवक की जलकर दर्दनाक मौत !
रिपोर्टर.
जहां एक तरफ देश भर में सभी दीपावली के त्योहार को हर्षोल्लास से मना ने में मगन थे।
वहीं राजधानी में एक बड़ा हादसा हो गया।
दिवाली की रात एक मकान पर आतिशबाजी गिरने से एक युवक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है।
विभूतिखंड के दरोगा विनय सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9.30 बजे कहीं से जलता हुआ राकेट महेश की मकान पर आ गिरा।
प्लास्टिक के सामानों की वजह से आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया।
जिसकी वजह से अंदर सो रहे युवक महेश को बचाने तक का मौका नहीं मिला !महेश यहां अल्ताफ की नर्सरी में काम करता था ! वह नर्सरी के अंदर ही वह एक कमरे में रहता था!