थाना प्रभारी द्वारा ज्वाइनिंग लेते ही रेत माफियाओं में मच दी हड़कंप ,रेत माफियाओं की की तोड़ दी कमर, पहले ही रेत से भरे तीन ट्रेक्टर और आज घोड़ावाडी से भी ट्रेक्टर को किया जप्त

छिंदवाड़ा

वरिष्ठ संवाददाता
मनोज डोंगरे

थाना प्रभारी दमुआ द्वारा आते से ही रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी 3 ट्रैक्टर पहले और आज घोड़ावाड़ी से रेत का ट्रैक्टर पकड़ाया।

दमुआ थाना प्रभारी द्वारा जोइनिंग लेते ही अवेध रेत परिवहन करने वाले माफियाओं की कमर तोड़ दी पहले 3 ट्रैक्टर पर कार्यवाही और आज घोड़ावाड़ी से अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन करते हुए थाना प्रभारी दमुआ द्वारा टीम गठित कर रेत से भरा ट्रैक्टर मालिक का नाम विनोद हैं क्रमांक MP 28 AD 7356 को पकड़ा।

रेत माफियाओं मे तेज़ तर्राट थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली से हड़कंप मचा हुआ है और इन रेत माफियाओं के आका भी ठंडे बस्ते में चले गए। इनके आका द्वारा पहले खूब दिलेरी दिखाई परतुं थाना प्रभारी दमुआ और उनकी टीम द्वारा रेत माफियाओं की जमकर कमर तोड़ दी है। रेत माफिया का किंग फसा अब रिंग में।

दमुआ मे भी रेलवे पुल ,नंदन ,राखीकोल्,और झिरीघाट के नीचे पाढर पिंडरई, वन विभाग भी देख कर अनजान बन जाते हैं जबकि फारेस्ट एरिया से भी रेत का उत्खनन हो रहा है जिसमे की पिंडरई से ज्यादा रेत आती है और मनमाने दाम पर बेच रहे है। परतुं अब शेर पाइप मे फस गया। दमुआ थाना प्रभारी द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही कर इन आकाओं की कमर तोड़ दी।
थाना प्रभारी दमुआ क्षेत्र में
अवेध रेत परिवहन और जितने भी अवैध कार्ये चल रहे हैं उनपर कठोर कार्यवाही की जाएगी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT