ताजमहल में दीवार फांदकर क्यों घुसा एक अजनबी युवक ?
हमीद शेख.
दुनिया के चर्चित अजूबों में से एक ताजमहल में अजीबो-गरीब घटना सामने आई है!
ताजमहल के बंद होने के बावजदू एक युवक उसमें घुस गया। युवक की इस हरकत के बाद हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जबरन घुसे युवक को सीआईएसएफ ने गिरफ्त में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्त में आने के बाद 31 साल के युवक ने बताया कि वह तमिलनाडु के परमेश्वरम से आया था।
वो सिर्फ एक पर्यटक है और ताजमहल देखना चाहता था।
दरअसल, ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है और काफी दूर से आने की वजह से युवक किसी भी तरीके से अंदर जाना चाहता था।
सुबह जब वहां पहुंचा तो उसने गेट बंद देखा , इसलिए वो संरक्षण कार्य के लिए लगाई गई बल्लियों की मदद से कूदकर अंदर घुसा गया?