डोंगरी पुलिस व FDI विभाग को ताक पर रख कर कैसे बेख़ौफ़ चल रहा है गुटखा कारोबार ? जानिए क्या कुछ ख़ास है इस रिपोर्ट में !

रिपोर्टर.
बीते कुछ लंबे समय से महाराष्ट सरकार एवम् मा. उच्च न्यायालय द्वारा समस्त पुलिस प्रशासन को दिए गए सख्त आदेशों के मुताबिक राज्य के कई शहरो,जिला , उपनगर तथा गांव ग्रामीण विभागों में गुटखा, तमाकू ओर् गुटखा पान मसाला विक्री पर पूर्णतः पाबन्दी लगायी जा चुकी है।
लेकिन बीते कुछ ही लंबे वक्त से मुम्बई के डोंगरी BMC भाजी मार्केट में डॉ महेष्वरी रोड , A:1 मसाला वाला शॉप के बाजू गाला नंबर 27/28 पर और Donrgi BMC भाजी मार्केट के सामने डॉ महेश्वरी रोड तथा नवरोजी हिल रोड 3 पर स्थित ‘अफिया नाज़ जनरल स्टोर’ की गली में गुटखा का गोडावन मौजूद है ।
वहां दूकानदार व गुटखा माफिया मो .वकील आरिफ अहमद द्वारा गुजरात, और वापी इलाक़े के कथिते गुटखा माफिया ओं से दील कर बड़े पैमाने पर गुटखा मंगवाकर गोडाउन में राखवाया जाता है । हर रोज़ की तरह सुबह सुबह अपने कुछ ग्राहकों को मनमाने कीमत में सप्लाय चल रही है !
इसी तरह शाम ठीक 6 बजे से लेकर रात 10-30 तक बीएमसी मार्किट वाली दुकान पर खुले आम कई तरह के अवैध गुटखा, गुटखा पान मसाला और् गुटखा तमाकू की सप्लाई, और विक्री को अंजाम दिया जा रहा है।
इस गुटखा माफियाओ की वजह सें इस इलाके में कई , पान बीड़ी, की टपरियो पर खुले आम गुटखा धडल्लेसे बेचा जा रहा है, कुछ पान की छोटी दुकानों पर उनके कुछ संचालको से पता चला है कि पास वाले डोंगरी मार्केट से इसे खरीदा जाता है!
जिसके खिलाफ कई बार हमारी मीडिया डीटेक्शन टीम द्वारा मुम्बई पुलिस मेन कंट्रोल को सूचित किया गया है।
किंतु सूत्र बताते है क़ि शिकायत के आधार पर अवैध गुटखा व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करने आई पुलिस व FDI की टीम मौजूदा जगह पर चल रहेअवैध गुटखा व्यवसाय की तरफ जानबूझ कर अंजान बनी कार्रवाई करने के बजाय अनदेखी करते हुए ले देकर चुपचाप बैरंक लौट जाती रही है।
शायद स्थानीय पुलिस श्टेशन , FDI, विभाग से लेकर ऊपर तक खाकी के ज़िम्मेदार अधिकारियों की इस दूकानदार ओ गुटखा माफिया से खासे सांठ गांठ रही है?
यही कारण है कि इस अवैध कारोबार के खिलाफ कोई भी ज़िम्मेदार सरकारी बाबुओं की सख्त कार्रवाई करने तक हिम्मत तक नही होती? बल्कि इसे हनेशा पूरी तरह संरक्षण दिए जा रहे है?
यही ओ वजह है कि उक्त दुकानदार के हौसले बुलंदी पर है!
इस अवैध काली कमाई से सदा चांदी काट रहा है।
शिकायतकर्ताओ की माने तो मौजूदा गुटखा कारोबारी शिकायतकर्ताओं की शिकायत को ठुकरा कर पुलिस व FDI के कुछ ज़िम्मेदार अधिकारियों को अपनी पॉकेट की गुलाम कहलाता है। उस कोई किसी का भी डर नही है।
नियम ओ कायदे कानून से बेख़ौफ़ रहते हुए खुलेआम गुटखा व्यवसाय चलाये जा रहा है।उसका दावा है कि उसके खाकी से लेकर सफ़ेद पोश तक वसीले है ,तो इसमें डर किस बातका?
लिहाज़ा डोंगरी पुलिस के वरिष्ठ पु निरीक्षक, एसीपी, डीसीपी, मुम्बई पुलिस आयुक्त FDI के वरिष्ठ पु अधिकारी ,पुलिस महानिर्देशक, राज्य केFDI मंत्री गृह मंत्री तथा मुख्य मंत्री से हमारी अपील है क़ि इस के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाये !