जुन्नारदेव विकासखंड के अंतर्गत आनेवाले संकुल में आज परीक्षा परिणाम हुए घोषित

जुन्नारदेव

संवाददाता

जुन्नारदेव विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाले संकुल मे आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
जुन्नारदेव। विकाशखण्ड जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाला संकुल एकीकृत हाई स्कूल सांगाखेड़ा मे आज 6,7,9वी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

जिसमे पास हुए छात्र बड़े खुश नजर आए। लगभग 94 Artist परीक्षा का परिणाम आया और जिसमे की शिक्षको की मेहनत और छात्र। छात्राओं की मेहनत रंग लाई। जिसमे कि सबसे ज्यादा मेहनत संकुल के जनशिक्षक द्वारा शालाओ की समय समय पर मोनिटरिंग की और शाला के शिक्षको को बच्चो को अच्छे से पढ़ाने के लिए प्रेरीत किया गया था। 94 परसैन्ट परीक्षा परिणाम लाकर सांगाखेड़ा संकुल का नाम रोशन किया।

छिंदवाड़ा जिले के सभी ब्लॉक के जितने भी संकुल है।अगर इसी तरह परीक्षा के परिमाण आते हैं तो बड़े ही गौरव की बात होगी। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे काम के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं और शत प्रतिशत रिजल्ट सामने देखने को मिला। जनशिक्षक मोहन शर्मा जो कि सांगाखेड़ा के जनशिक्षक है खास तौर से उनकी मेहनत रंग लाई।

संवाद
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT