जीत के बाद अहमद पटेल क्या कुछ खरी खोटी सुना दिए ?
रिपोर्टर.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं !
रात करीब दो बजे चुनाव आयोग ने उनकी जीत का एलान किया !
अहमद पटेल इस जीत के साथ पांचवी बार राज्यसभा पहुंचे हैं !
जीत के बाद अहमद पटेल ने बीजेपी पर राज्य मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है ?
अहमद पटेल ने कहा, ’यह मेरी अकेली की जीत नहीं है!
यह मेरे कार्यकर्ताओं और पार्टी की जीत है!
उन्होंने कहा, यह धनबल, बाहुबल के धड़ल्ले से इस्तेमाल और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग की हार है!
पटेल ने आगे कहा, मैं खुश हूं और अपनी पार्टी के नेतृत्व, अपने विधायकों और सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताना चाहता हूं, उन्हें सैलुड करता हु।
जिन्होंने एक परिवार की तरह काम किया. यह एक मुश्किल भरा चुनाव था जिसमें हमें जीत मिली।
अहमद पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी कांग्रेस को लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
लेकिन इस चुनाव ने बता दिया है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी ।
पार्टी के लोग एक साथ मिलकर बीजेपी को हराएंगे !
दोनों कांग्रेस विधायकों के वोट रद्द होने से जीत का गणित बदल गया. विधायक भोला भाई, राघव भाई के वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए जरूरी आंकड़े में बदलाव हो गया!
अब जीत के लिए 43.5 वोट चाहिए थे. जबकि, अहमद पटेल को 44 वोट मिले और वह 0.50 वोट से जीत गए.
अहमद पटेल को जो 44 वोट मिले, उनमें कांग्रेस के 41, जेडीयू का एक, एनसीपी का एक और बीजेपी के बागी विधायक का एक वोट शामिल था !
गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों में से बीजेपी ने दो सीटों पर अपना कब्जा जमाया ।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा जाएंगे ,
दूसरी सीट पर स्मृति ईरानी ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है !
इस चुनाव में शाह और ईरानी को 46-46 वोट मिले. वहीं, अहमद पटेल को 44 वोट मिले जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोटों से संतोष करना पड़ा !