जानिए क्या कह गए निकाय चुनाव के बारे में प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी के ये राज्यसभा सांसद?

अन करीब ही यूपी में निकाय चुनाव का शोर है ।ऐसे मौके पर
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव को लेकर किये कई वादे।
यू पी के 633 नगर निकायों में प्रभारियों की घोषणा,सभी सीटो पर लड़ेगी AAP-
निकाय चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला तो हाउस टैक्स ऑफ और वाटर टैक्स करेंगे माफ।

संजय सिंह ने कहा
15 दिनों तक AAP चलाएगी सदस्यता अभियान,नगर पंचायत के वार्ड में 100, नगर पालिका में 500, नगर निगम में 1000 बनाये जायेंगे सदस्य।
निकायों में वार्ड व कमेटियों का किया जाएगा गठन।-

उन्हों ने साफ तौर से बीजेपी पर निशाना साधते सवाल किया कि एक तरफ
तालिबान भारत में ड्रग्स भेज रहा है और मोदी जी उसे 20000 टन गेहूं भेज रहे हैं, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
प्रधानमंत्री मोदी से तालिबान के बढ़ते रिश्ते देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते है। जबकि
अडानी पोर्ट पर तालिबान द्वारा भेजी गई ड्रग्स और उस पर प्रधानमंत्री मोदी का खामोश रहना एक त्रिकोणीय संबंध दर्शाता है।

राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कह दिया कि
निकाय चुनाव में आप की जीत होने पर
हाउस टैक्स हाफ वाटर टैक्स सब होगा माफ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT