जब अपनी फैमिली से बिछड़े अमन की खोज जी आर पी NER ने कर डाली तब ?

IMG-20180617-WA0145

रिपोर्टर.

जीआरपी NER द्वारा परिजन से बिछुड़े बालक को मिलाया व उचित सुपुर्दगी हेतु चाइल्ड लाइन को दिया गया।

दिनांक 17.06.18 को बालक अमन उम्र लगभग 10 बर्ष पुत्र नईम नि0 सरबर PS सिविल लाइन, मुज्जफरनगर अपने पिता- परिजन के साथ रेलवे स्टेशन NER आया था जिनसे अमन बिछुड़ गया।

चेकिंग के दौरान जीआरपी NER के SI श्री सुरेन्द्र सिंह, कपिल प्रसाद व गुलाब चंद्र को ऐसे हाल में रोता हुआ मिला, जिस पर टीम द्वारा अलाउंस कराया गया।

परिवारीजन सर एरिया में बच्चे को खोज रहे थे।
इस त्वरित कार्यवाही से बच्चे को उसके परिजन से मिलाया गया, ।

उचित सुपुर्दगी हेतु चाइल्ड लाइन को दिया गया।
इस कार्य की यात्रियो द्वारा प्रसंशा की गयी।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT