चिनहट के कमता में दबंगों का कहर पुलिस बेबस C M की दी गालियां ?
रिपोर्टर.
मुख्यमंत्री योगी तक को नही छोड़ा,गाली गलौच में किया शामिल।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद पति पत्नी का पारिवारिक था ।
लेकिन पत्नी के भाई के साथ आये बदमाशों ने पति को घर के बाहर खींचकर भीड़ के सामने मारापीटा, बिना पुलिस की सूचना के अपने साथ गाड़ी में भरकर जबरदस्ती लिए जा रहे थे।
ऐसी सनसनी से लोगों के विरोध के बाद,बदमाशों ने पब्लिक से गाली गलौच किया।
पुलिस को सूचना देने पर मुख्यमंत्री योगी व पुलिस को भी नही छोड़ा,भद्दी भद्दी गालियां दी।
लोगों ने निकट ही स्थित चौकी पर सूचना दे कर इन बदमाशों सहित पति को पुलिस के सुपुर्द कर कार्यवाही के लिए कहा।
मुख्यमंत्री योगी व पुलिस को गाली देने व आतंक मचाने वाले बदमाशों को पुलिस ने चौकी से अदब के साथ छोड़ दिया ?