गुरदासपुर उपचुनाव1.9 लाख भारी वोटों से कांग्रेस के सुनील जाखड़ की जीत से BJP को बड़ा झटका !
रिपोर्टर.
गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने जीत दर्ज कर ली है !
उन्हें अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के स्वर्ण सलारिया से 1.93 लाख वोट अधिक मिले हैं !
इस सीट के लिए 11 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ था.
बताते है कि यह सीट भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन की वजह से खाली हुई थी।
विनोद खन्ना ने इस सीट पर 1998, 1999, 2004 और 2014 में परचम लहराया था. इस सीट पर 11 बार कांग्रेस का कब्जा रहा है!
अपनी जीत पर सुनील जाखड़ ने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने पीएम मोदी को उनकी खराब नीतियों के लिये करारा जवाब दिया है?
वहीं भाजपा से कांग्रस में नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे राहुल गांधी के लिए एक बेहतरीन दिवाली गिफ्ट करार दिया है!
उपचुनाव में कुल 8 लाख 59 हजार 336 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
जबकि यहां कुल 15 लाख 17 हजार 436 वोटर हैं.।
एक दशक में यह तीसरा मौका है, जब पंजाब में लोकसभा का उपचुनाव हुआ है।
इस सीट पर कांग्रेस की भारी वोटों से जीत को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है 1
बता दें कि भाजपा ने सुनील जाखड़ पर बाहरी उम्मीदवार का आरोप लगाया था!