गणेश विसर्जन में अबकी क्यो डीजे बजाने से इनकार कर रहे डीजे मालिक ?

IMG-20170828-WA0192

रिपोर्टर.

भड़काऊ गाने बजाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गयी रोक,के बाद लामबन्द हुवे डीजे मालिक विसर्जन में डीजे न लगाने का लिया फैसला।

रविवार देर शाम कजरी तीज के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में बजने वाले डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने को लेकर, गाना बजाने वाले युवक को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए कानूनगोपुरा लाने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा डीजे मालिको व डीजे जॉकीज को भड़काऊ गाने न बजाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गये।

सम्प्रदायिक सौहाद्र बनाये रखने के जहां इस बार प्रशासन के आला अधिकारी सख्त नज़र आ रहे वही दूसरी ओर आला अधिकारियों के द्वारा पड़े इस चाबुक डीजे मालिको के लिए बुकिंग की स्थिति काफी कतौहूल पूर्ण है !

जहां एक प्रशासन भड़काऊ गाने बजाने को लेकर डीजे मालिक को जिम्मेदार मानेगा कि साफ निरदेश लिखित में सभी को थमा दिए है ।

वहीं दूसरी ओर डीजे मालिको का यह साफ कहना है कि विसर्जन जुलूस में एकत्रित होने वाले अपार जनसमूह द्वारा जोर जबरदस्ती कर के डीजे जॉकी से ज़बरन भड़काऊ गाने को बजवाने पर डीजे मालिक को जिम्मेदार क्यों माना जाता है !

बताते चले वही दूसरी आज डीजे मालिको ने गुल्लाबीर मन्दिर अंतर्गत बैठक कर गणेश विसर्जन में डीजे न बुक करने का फैसला लिया !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT