क्यों लगाई हाईस्कूल के छात्र ने फांसी क्या ब्ल्यू व्हेल गेम खेलने की थी चाहत ?
रिपोर्टर.
कृष्णानगर की एलडीए कॉलोनी निवासी हाईस्कूल छात्र आदित्य (18) ने मंगलवार दोपहर घर के सेकेंड फ्लोर स्थित कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी !
परिवारीजन देर रात तक घटना छिपाए रहे, लोगों में आदित्य के ब्ल्यू व्हेल सुसाइड चैलेंज गेम के शिकंजे में फंसा होने की आशंका जताई है!
हालांकि, परिवारीजनों ने इससे इन्कार किया है।
पुलिस आदित्य के कंप्यूटर और लैपटॉप की छानबीन कर रही है।
इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय ने बताया कि आदित्य के पिता मनीष कुरील पीएचसी उतरेठिया में बेसिक हेल्थ वर्कर हैं।
घर पर मां सुशीला के अलावा चाचा सुनील, चाची मीना, चाचा रवीश रहते हैं।
आदित्य पढ़ाई में कमजोर था। वह न्यू पब्लिक स्कूल में पढ़ता था पर कई बार फेल होने के चलते स्कूल छोड़ा।
फिलवक्त वह कानपुर से हाईस्कूल की प्राइवेट पढ़ाई कर रहा था और हजरतगंज में कोचिंग में भी जाता था।
मंगलवार शाम पांच बजे पिता ड्यूटी से लौटे और मां को साथ लेकर बाजार चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो आदित्य नजर नहीं आया।
मां सुशीला उसे ढूंढ़ते हुए मकान के सेकेंड फ्लोर पर कमरे में पहुंची तो भीतर का नजारा देखकर चीख निकल गई!
आदित्य का शव पंखे से लटका हुआ था।
चीखें सुनकर आए परिवारीजनों ने फंदा काटकर शव उतारा और पास के निजी अस्पताल ले गए।
जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
आदित्य की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार के सदस्यों ने खुदकुशी के मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी।
इस बीच पड़ोस के लोगों में आदित्य के ब्ल्यू व्हेल सुसाइड चैलेंज गेम के शिकंजे में फंसे होने की चर्चा शुरू हो गई !
लोगों का कहना था , कि खतरनाक गेम खेलते हुए ही आदित्य ने फांसी लगाई है !
रात नौ बजे ब्ल्यू व्हेल गेम के चक्कर में खुदकुशी की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आदित्य के हाथों में मछली और कट के निशान देखे पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला !