क्या है आपका अधिकार ? अब जान सकते मानव अधिकार वेबसाइट के जरिये !
मेहमूद शेख.
मुंबई: महाराष्ट्र ह्युमन राइट कमीशन अब पूरी तरह से हाईटेक बन चुका है अब आपको अपने अधिकारों को जानने के लिए किसी वकील या किसी एक्सपर्ट के पास जाने की ज़रूरत नहीं अब आप को मानव अधिकार के बारे में जानकारी के लिए महाराष्ट्र ह्युमन राइट कमीशन की वेबसाइट पर जाना होगा जहां पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।हिंदी,अंग्रेज़ी और मराठी में मौजूद इस वेबसाइट पर आपको अपने अधिकारों की जनाकारी के साथ साथ ह्युमन राइट्स कमीशन के आए हुए फैसलों की जानकारी मिलेगी और आवेदन कहां और कैसे देना है इसकी भी पूरी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है।
महाराष्ट्र ह्युमन राइट कमीशन के चेयरमैन जस्टिस एस.आर.बन्नूरमठ ने कहा कि जनता की आसानी के लिए वेबसाइट बनाई गई है वेबसाइट में हर तरह की जानकारी मौजूद है जो कि सीधे सीधे जनता और उनके अधिकारों से जुड़ी हुई है इसमें ह्युमन राइट्स कमीशन के अंतर्गत कौन कौन सी शिकायतें आती हैं और कौन सी नहीं इस बारे में भी खुलासा किया गया ताकि किसी को आवेदन करने के बाद दिक्कत न हो इसलिए शिकायतकर्ता जब भी शिकायत करें उससे पहले वेबसाइट में मौजूद तफ्सील ध्यान से पढ़ें ताकि उन्हें शिकायत करने में आसानी हो और वह अपनी बात कमीशन के सामने रख सकें।
वेबसाइट में 8 कटेग्री दी गई है जिनमें ह्युमन राइट ऐक्ट,किन अधकिरों के उल्लघन करने पर पीड़ित को मुआवज़ा देना है महत्वपूर्ण नियमों के साथ साथ हिरासत में हुई मौत,रेप केस,हिरासत में आरोपियों के साथ व्यवहार,पुलिस और जनता के रिश्ते,जेल में मानव अधिकार क्या हैं,पोस्टमार्टम को लेकर मानव अधिकार,महिलाओं के अधिकार,बच्चों के अधिकार,मानव शरीर के अंगों की तस्करी,मीडिया के लिए नियम समेत ऐसी बहुत सी जानाकारियां है जो हर नागरिक को पढ़ना और उसकी जानकारी रखना बेहद ज़रूरी है।इस वेबसाइट के बाद यकीनन अब हम यह कह सकते हैं कि यह विभाग अब हाईटेक हो चुका है।
वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://www.mshrc.online/index.php