क्या है,अमेरिका को उत्तरी कोरिया की खतरनाक ललकार ?
रिपोर्टर.
उत्तरी कोरिया ने घोषणा की है कि प्रतिबंधों के बावजूद वह अपने मिज़ाइल कार्यक्रम को जारी रखेगा !
संयुक्त राष्ट्रसंघ की ओर से लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तरी कोरिया ने यह बात पुनः दोहराई है कि मिज़ाइल कार्यक्रम जारी रहेगा।
सुरक्षा परिषद ने शनिवार को उत्तरी कोरिया के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए हैं ।
इन प्रतिबंधों के अन्तर्गत उत्तरी कोरिया की 4 कंपनियों और 14 लोगों को प्रतिबंधित किया गया है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले भी उत्तरी कोरिया पर प्रतिबंध लग चुके हैं किंतु इन प्रतिबंधों के बावजूद उत्तरी कोरिया ने अपने मिसाइल कार्यक्रम को बंद नहीं किया !
उसका कहना है कि जबतक अमरीका और दक्षिणी कोरिया,कोरिया प्रायःद्वीप में अशांति जारी रखेंगे उस समय तक वह शांत नहीं बैठेगा !