क्या सीओ हजरतगंज करेंगे गायत्री प्रजापति से जुड़े रेप केस की जांच?
रिपोर्टर.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति पर दर्ज हुए मामले की जांच अब राजधानी लखनऊ के सीओ हजरतगंज करेंगे ।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और अन्य 6 के विरुद्ध गौतमपल्ली थाने में दर्ज एफआईआर की जाँच एडीजी कानून-व्यवस्था ने सीओ आलमबाग अमिता सिंह को सौंपी थी।
लेकिन जाँच के दौरान अमिता पर पीड़िता ने कई संगीन आरोप लगाए थे!
इसके बाद अमिता सिंह ने उच्चाधिकारियों से मामले की जाँच स्थानांतरित करने की मांग की थी।
गौरतलब है कि उक्त केस की निगरानी सुप्रीम कोर्ट कर रहा है और कोर्ट द्वारा निर्धारित समय भी जल्द ही पूरा होने वाला है।
इस कारण पुलिस पर शीघ्र विवेचना समाप्त कर चार्जशीट लगाने का भी दबाव है।
इसी लिए जाँच सीओ हजरतगंज को सौंपीं गई है?