क्या बढ़ सकती है पैसे निकालने की लिमिट, निकाल सकेंगे 35 हजार रुपये ?
रिपोर्टर.
नोटबंदी के बाद आरबीआई लोगों के बीच कैश क्रंच को खत्म करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है।
इसी कड़ी में एटीएम से विथड्रावल लिमिट बढ़ाने के बाद अब आरबीआई की तैयारी सेविंग अकाउंट से निकासी की लिमिट बढ़ाने की है.।
सूत्रों के अनुसार जल्द ही आरबीआई इस बारे में फैसला ले सकता है.
अब तक लोग अपने खातों से हफ्ते में 24 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
लेकिन आरबीआई इसमें अब बदलाव की तैयारी में है. इसके तहत लोगों को सेविंग अकाउंट से हफ्ते में 35 हजार रुपये निकालने की छूट मिल सकती है. इसका ऐलान बजट से पहले हो सकता है ?