क्या इन अवैध बांधकामो में से किसी पर तोड़क कारवाई की गयी?अगर नही की तो ज़िम्मेदार कौन ?

t8_1quaUF86mT-MtnaFGt6IgdHsrV3E6jRdQNwPUZyC0nbQrhzlSrFr_n6FhnVaeB_1op6FC2F4AuQ5HxpZMs91p_sPwzhI3deOv9rDBXT8GooRjOpBvQU7bgGCARV4e2ec6wzMTQ328zMH06Bmf-xWIHG5arwl6k61L2A=w438-h336-nc

रिपोर्टर.

वसई-विरार मनपा प्रभाग फ के सह-आयुक्त प्रदीप अवाडेकर का भूमाफियाओं को खुला संरक्षण?

इनकी वजह से अवैध बांधकाम में कितनी तरक्की हुई है।आइये इसपर एक नज़र !

इनके आने के बाद रिचर्ड कंपाउंड में  50 से अधिक अवैध बांधकाम को अंजाम दिया गया!

इनके संरक्षण में धानिव बाग तलाव के पास अवैध बांधकाम बड़े पैमाने पर चल रहा है ।

संतोष भवन भवशेत पाड़ा बंगले के बाजू म अवैध  तरीके से 5 रूम  बनाये जा रहे है!

संतोष भवन शर्मा वाड़ी यादव नगर में 2 रूम  का  अवेध निर्माण हो रहा  है।

धानिव बग  रशीद कंपाउंड में इल्लीगल  6 रूमस बनाये जा रहे    है।

बिट्ठल पाटिल नगर में 3 रूम  का निर्माण जोरों पर चल रहा है।

नवजीवन रोड मालिक के द्वारा 5 रूम  का निर्माण चल रहा है ।

इसी तरह  बिलालपाड़ा गटर पर  गैर कानूनी  6 बड़े  व्यावसायिक  गाले का निर्माण हो रहा है।

गौराइ पाड़ा सेक्टर 2 में भारत गैस के बाजू में 8 रूम बनाये जा रहे है।

तो इसतरह से अवैध बांधकाम कराने  में बड़ी उपलब्धिया अपने नाम कर रहे है सह-आयुक्त प्रदीप अवाडेकर जी।)?

कई  बारअवैध बांधकाम के बारे में इनको सूचित किया जा चुका हैा  सख्ती की कार्रवाई नही बल्कि भरपूर  संरक्षण दिए गए है !

अब मुझे यह नहीं समझ में आ रहा है,कि मनपा इन्हें अवैध बांधकाम रोकने का पैसा देती है।या फिर कुछ और राज़ छुपा है इसके पीछे ?

 

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT