कोई सरकार इसका जवाब देगी कि मुजफ्फरनगर दंगों में किस अपराधियों ने महिलाओं का चुन चुन कर गैंग रैप किया और उनको सजा दी गई?इस पर फिल्म कौन बनाएगा?

इस पर फिल्म कौन बनाएगा ?

मुजफ्फरनगर दंगों में किसने महिलाओं का चुन चुन कर सामूहिक बलात्कार किया ?
अस्मत (बदला हुआ नाम) पर कौन फिल्म बनाएगा ?

घटना 8 सितंबर 2013 , मुजफ्फरनगर

भड़के दंगों से डर कर अस्मत अपने 3 महीने के बच्चे को गोद में लिए खुद को बचाने के लिए भाग रही थी कि सामने आती हिंसक भीड़ से डर कर गन्ने के खेत में छुप गयी।
गन्ने के पत्तों से चुभ कर उसका 3 महीने का बच्चा रोने लगा, हिंसक भीड़ में कुलदीप, महेशवीर और सिकंदर ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और खेत में घुस कर अस्मत को पकड़ लिया कुलदीप बंदूक से लैस था और सिकंदर के पास चाकू था।

कुलदीप ने उससे बच्चा छीना और सिकंदर ने उस बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा और बोला कि शोर मचाओगी तो बच्चे की गर्दन काट दी जाएगी। फिर तीनों ने अस्मत के साथ बारी-बारी से बलात्कार किया और तीनों ने बारी-बारी से उसके बेटे के गले पर चाकू रखा।
अस्मत ने अपनी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के दौरान कहा था, ‘मेरा बेटा खतरे में था इसलिए मैं चिल्लाई नहीं’

एक मां अपने बेटे को बचाने के लिए इन तीनों के हवस की शिकार हो गयी।
कौन हैं यह ?
किस धर्म के हैं ?
सवाल यह नहीं, सवाल यह है कि “असमत फईल्स” कौन बनाएगा?

गौर तलब है कि
यह कहानी बिल्कुल झूठी नहीं है
09 मई 2023 अर्थात चार दिन पहले मुजफ्फरनगर की कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले में कहा गया है कि
कुलदीप बंदूक से लैस था और सिकंदर के पास चाकू था। कुलदीप ने उसके बेटे को उससे छीन लिया और सिकंदर ने बच्चे के गले पर चाकू रख दिया।फिर तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया और तीनों ने बारी-बारी से उसके बेटे के गले पर चाकू रखा।

महेश्वीर और सिकंदर को को 20-20 साल कैद की सख्त सजा सुनाने वाले जस्टिस अंजनी कुमार सिंह ने मुलजिम महेश्वीर और सिकंदर को सजा सुनाते हुए कहा कि दोनों ने असहाय महिला के साथ रेप किया।
इस पर फिल्म तो छोड़िए नोएडा फिल्म सिटी के कोठे ने एक खबर भी नहीं चलाई।

मुजफ्फरनगर दंगों में तमाम सामूहिक बलात्कार, गुजरात दंगों मे बिल्किस बानो जैसी ना जाने कितनी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार।
कौन हैं यह बलात्कारी ? इन पर कौन फिल्म बनाएगा? कोई तो जिम्मेदार है इस पर तवज्जो फरमाए ।
Adah Sharma S क्या अस्मत का किरदार निभाएंगी ?

संवाद: मो अफजल इलाहाबाद

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT