कैसे हो रहा कब्रिस्तान की ज़मीन पर दबंगो का कब्ज़ा किसकी है , मिलीभगत ?
रिपोर्टर.
कब्रिस्तान भूमि पर कुछ दबंगो और असंल के साथ मिलकर कब्जा करने की कोशिश जारी!
आशियाना थाने से कुछ दूरी पर सेक्टर एम मे एक कब्रिस्तान भूमि से 808 पर कुछ दबंग लोगो ने कब्जा करना शुरु कर दिया है !
जबकि एल डी एन ने यह जमीन कब्रिस्तान के लिए छोड दी थी ।
हर नक्शे मे कब्रिस्तान घोषित है फिर भी अन्शल कम्पनी कुछ दबंगो के साथ मिलकर कब्जा करने की कोशिश हो रही है ।
आशियाना पुलिस के अनुसार कोई कब्जा नही हो रहा है !
जबकि कब्जे की कोशिश जारी है यह फोटू इस बात का सबसे बड़ा सुबूत है कि दबंगो द्वारा कब्रिस्तान की ज़मीन पर बिल्कुल कब्जा हो रहा है !