केवल 24घंटों के भीतर ही अज्ञात चोरों को धर दबोचा पुलिस ने,थाना प्रभारी की हो रही जमकर सराहना ,जाने क्या है पूरा प्रकरण?

जुन्नार देव से

तकीम अहमद
संवाददाता की रिपोर्ट

जुन्नारदेव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

24 घंटों में अज्ञात चोरी के आरोपी को धर दबोचा

जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की सराहनीय कार्यवाही।

जुन्नारदेव
बीती 10-11 मई की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा नगर की एक फर्नीचर दुकान से चार अलमारी और एक पलंग पेटी की चोरी की गई थी जिसकी शिकायत प्रतिष्ठान के संचालक उमेश कंदेले पिता बाबूलाल कंदेले उम्र 59 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 जुन्नारदेव द्वारा 13 मई को थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

जिसमें मेन रोड जुन्नारदेव में फर्नीचर की दुकान जो कि 10 मई 2023 को रात के करीब 9:00 बजे बंद कर 11 मई को सुबह 10:00 बजे दुकान आकर देखा तो दुकान के बाहर रखी चार अलमारी एवं एक पलंग पेटी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी।पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 174 /2023 धारा 379 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान मुखबिर तंत्र लगाकर आपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटो के अन्दर आरोपीगण 01. नरेन्द्र माडवार पिता गोविन्द मांडवार उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 03 एकता कालोनी थाना जुन्नारदेव 02. आकाश पिता तुलसीराम नर्रे उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 02 जुन्नारदेव से चोरी किया गया मशरूका 04 आलमारी एवं 01 पलंग पेटी कीमती 30,000 रुपये एवं चोरी करने में प्रयुक्त वाहन बुलेरो पीकप जप्त किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में नगर निरीक्षक बृजेश मिश्रा थाना जुन्नारदेव, सउनि शरद मालवी, प्रआर 985 संदीप चौरसिया, आर. 523 राकेश चौरासे आर.923 प्रमोद उड़के की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली की हो रही जमकर सराहना

जुन्नारदेव क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों लगाम कसकर क्षेत्र में शांति और अमन कायम रखने के साथ-साथ गंभीर अपराधों में अपराधियों को लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही करने पर थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की जा रही है। नगर वासियों द्वारा थाना प्रभारी की चोरी की वारदात को 24 घंटे में हल किए जाने और आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT