कुछ दागी तो कुछ जीवित एवम् मृतक 40 नेताओं की पत्नियां चुनावी जंग में, करेगी एक् दूसरे पर वार? जानिए कौन है ओह !

Tla3rvV5ubTejnXu6ab_vr8OO-xJ1BYpSdQ1bgFJPo0wnIrrQp5Rvw-msHfe2DhXb_QjFGmahXxhmj2ld-TyAdR-iV1lEJnqLRkYjUSr19-sQ14DDDebW_yb521bI9Q5fT1Sz84sUrzhUk5Ym9g=w485-h303-nc

रिपोर्टर.

तीसरे चरण के लिए मतदान 19 फरवरी को है। इस बार चुनावों में नेताओं के साथ ही कई महिलाएं भी चुनाव लड़ रही हैं!

जिनमें से कई नेताओं की पत्नियां भी हैं, इस बार कुल 40 नेताओं की पत्नियां चुनाव लड़ रही हैं ।

इनमें समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बसपा और अपना दल की कई महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं

. वह मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है।

अपर्णा यादव बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं?

हाल ही में डिंपल यादव भी अपर्णा यादव के लिए प्रचार करने पहुंची थी. अपर्णा यादव कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर सुर्खियां बटोर चुकी हैं!

उत्तर प्रदेश बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह लखनऊ के सरोजनीनगर से चुनावी मैदान में हैं.

दयाशंकर के बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करने के बाद स्वाति सिंह ने अपने पति की तरफ से मोर्चा संभाला था.!

वह बीजेपी की राज्य महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं!

 

पूर्व विधायक दिलीप वर्मा की पत्नी बहराइच से चुनावी मैदान में हैं. दिलीप वर्मा ने जेल से ही अपनी पत्नी को राजनीति में उतारा था !

माधुरी 2012 में कांग्रेस की ओर से चुनाव जीत चुकी हैं लेकिन इस बार वह बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही है!

राज्य सरकार में मंत्री रह चुके राकेश धर त्रिपाठी की पत्नी प्रमिला भदोही से अपना दल की ओर से चुनाव लड़ रही हैं.

राकेश धर त्रिपाठी हाल ही में जेल से बाहर आएं हैं. उन्होंने 2014 में भदोही से लोकसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए थे?

अलका राय गाजीपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह बीजेपी नेता कृष्ण नंद राय की पत्नी हैं ।

कृष्ण राय की हत्या 2005 में मुख्तार अंसारी गैंग की ओर से की गई हैं!

बीजेपी के सांसद कौशल किशोर की पत्नी जल देवी भी इस बार चुनावी मैदान में हैं ।

अंबेडकरनगर की टांडा सीट से संजूदेवी बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. वह हिंदूयुवा वाहिनी के नेता रामबाबू गुप्ता की पत्नी हैं, वह 2013 में सांप्रदायिक हिंसा में मारे जा चुके हैं?

रालोद के नेता रह चुके मुन्ना सिंह की मौत के बाद अब उनकी पत्नी चुनावी मैदान में हैं. वह बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं!

बीएसपी की विधायक पूजा पाल एक बार फिर चुनाव लड़ रही हैं. उनके पति राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लगा था?

इलाहाबाद की मेजा सीट से उदय भान करवारिया ने इस बार अपनी पत्नी नीलम को चुनावी मैदान में उतारा है. वह बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही हैं, उदय भान के खिलाफ कई केस दर्ज हैं !

सपा विधायक वकार अहमद शाह की पत्नी रूबा सईद बहराइच से चुनाव लड़ रही हैं. वकार सपा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं, अपनी तबीयत ठीक ना रह पाने के कारण उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया?

सपा सरकार में मंत्री रहे अरिदमन सिंह और उनकी पत्नी रानी पक्षलिका सिंह चुनावों से पहले सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस बार पक्षलिका सिंह बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ रही हैं!

पूर्व बीजेपी विधायक अभयवीर सिंह की पत्नी सरिता बहादुरिया इस बार बीजेपी की टिकट से इटावा से चुनाव लड़ रही हैं?

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT