किस हमलावरों ने स्वामी अग्निवेश पर किया झारखंड में हमला ?

IMG-20180718-WA0023

रिपोर्टर.

भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप बंधुओं मज़दूरों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर पाकुड़ के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हमला हुआ है।

हमलावरों ने उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए और बीच सड़क पर उन्हें बुरी तरह पीटा , भीड़ के लोगों ने उनके कपड़े फाड़ डाले और गालियाँ भी दीं. इस हमले में उन्हें आंतरिक चोटें भी आई हैं।

.इस घटना के बाद अग्निवेश ने मुख्य सचिव को फ़ोन कर कार्रवाई की माँग की है !

स्वामी अग्निवेश के प्रतिनिधि और बंधुओं मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष मनोहर मानव ने बीबीसी को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “यह सरकार प्रायोजित हमला है. यह एक तरीक़े की मॉब लिंचिंग थी।
जिसमें हमने मुश्किल से स्वामी अग्निवेश की जान बचाई।

जब स्वामी जी पर हमला हुआ, तब पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की और स्वामी जी की बुलाने के बावजूद पाकुड़ के एसपी उनसे मिलने नहीं पहुँचे।
हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई. वे सबलोग भाजपा से जुड़े लोग थे।

आयोजकों ने प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना दी थी।
इसकी रिसिविंग भी है. इसके बावजूद मुझे सुरक्षा नहीं दी गई !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT