किस विधायक ने कब्रस्तान पर जेसीबी चलवा कर दफ्न मुर्दों की कब्रगाह को उखाड दिया ?
रिपोर्टर,
मुरादाबाद थाना अंतर्गत छजलैट के गाँव चौराह रसूलपुर में विधायक अनीसुर्रहमान ने कब्रस्तान की भूमि पर जेसीबी चलवा दी।
जिस की वजह से कब्रस्तान में सेंकडो दफन मुर्दे उखड़कर बाहर आ गए जिनको जंगली जानवर व कुत्ते खींच खींचकर ले जाने लगे।
ग्राम वासियों को पता चलने पर वहां काम कर रही जेसीबी को बमुश्किल रुकवाया।
लेकिन जबतक कब्रस्तान में दफन सैकड़ो मुर्दे जेसीबी ने उखाड़ फैंके। मुर्दो की इस तरह बेहुरमती देखकर सभी ग्रामवासी एकजुट हो गए और प्रशासन के आला अधिकारियों को जानकारी दी।
आनन फानन में कांठ उप जिलाधिकारी विजय सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे ।
ग्रामीणो को समझाने की कोशिश की और कब्रस्तान में हो रहे काम को रुकवाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
लेकिन विधायक के द्वारा कब्रस्तान में जेसीबी से खुदाई होने से आस पास के लोगो में काफी रोष है।