कांग्रेस के महासचिव ने ऐसे क्यों कहा क़ि सिमी-बजरंग दल के लोग मिलकर दंगे कराते हैं ?

images8

रिपोर्टर.

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आरएसएस और कट्टरपंथी विचारधारा के लोग मिलकर दंगे कराते हैं?

दिग्विजय सिंह का यह बयान भोपाल में सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकियों के फरार होने के बाद आया है!

सेंट्रल जेल से सोमवार तड़के सिमी के आठ आतंकी एक हेड कांस्टेबल की हत्या कर फरार हो गए थे!

दिग्विजय सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा क़ि ‘जिस प्रकार सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे है यह एक जांच का विषय है कि इसमें मिलीभगत तो नहीं हैं? ‘

वहीं, मीडिया से बातचीत के पहले दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के जरिए भी बजरंग दल पर निशाना साधा हैं?

दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा क़ि सिमी और बजरंग दल पर मैंने प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी।

उन्होंने सिमी पर तो लगा दिया बजरंग दल पर नहीं लगाया?

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दोनों मिल कर दंगे कराते हैं?

खण्डवा से भी जेल तोड़ कर सिमी के लोग भागे और भोपाल की जेल से भी सिमी के लोग भागे थे?

अपने अंतिम ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने लिखा, सरकारी जेल से भागे हैं या किसी योजना के तहत भगाये गये हैं?

जांच का विषय होना चाहिये. दंगा फ़साद ना हो प्रशासन को नज़र रखना चाहिए ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT