ऐसा भयंकर सिलेंडर ब्लास्ट कभी देखा नही होगा ! दो भाईयों की मौत, 8 घायल समेत 4 मंज़िला इमारत ढह गई ?

रिपोर्टर.
यूपी के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह तड़के एक घर में अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया।
इस घटना में चार मंजिला आईएम, इमारत ढह गई।
विस्फोट इतना भयंकर था कि मलबा दूर दूर स्थित मकानों में जा गिरा!
वहीं आसपास के मकानों में भी दरारें पड़ गई हैं।
इस घटना में दो सगे भाइयों के मरने की खबर है।
वहीं आठ लोग गंभीर रूप से मलबे में दबकर घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि घायलों में तीन की हालत बेहद गंभीर है !
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिये मलबे को हटाया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस विस्फोट होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
वहीं मौके पर घटनों बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी था!