उसके ISIS से जुड़ने की शंका महज़ एक नाटक थी असलियत तो कुछ और थी ? जानिए
रिपोर्टर.
एक युवक की शादी उसके पैरंट्स ने उसकी मर्जी के खिलाफ करा दी !
लेकिन युवक अपनी पूर्व प्रेमिका को भूल नहीं पाया और उससे शादी करने के लिए आतंकी संगठन आईएसआईएस जॉइन करने की कहानी गढ़ी !
मामला एटीएस के पास पहुंचा तो असलियत सामने आई।
घटना यवतमाल की है.
जहां एक दंपती ने एटीएस से शंका जाहिर की कि शायद उनके बेटे साजिद खान (28)ने सीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस जॉइन कर लिया है?
एटीएस ने साजिद की फोन कॉल्स के रिकॉर्ड और दोस्तों से हुई चैट की छानबीन की तो पता चला कि वह आज भी अपनी पूर्व प्रेमिका से शादी करने की ख्वाहिश रखता है !
हालांकि साजिद की शादी उसके पैरंट्स ने उसकी मर्जी के खिलाफ किसी और से करा दी थी।
एटीएस की छानबीन में सामने आया कि साजिद पूर्व प्रेमिका अदिलाबाद निवासी है।
इस आधार पर एटीएस ने उसकी खोज की तो पता चला कि साजिद एक मेडिकल स्टोर पर बतौर केमिस्ट जॉब कर रहा है।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसे पता चला था कि उसकी गर्लफ्रेंड एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आ रही है।
तो उसने मिलने का प्लान बनाया और घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया!
वह जिस लड़की से शादी करने के लिए अपने पैरंट्स और पत्नी को छोड़कर आया है, उस लड़की ने अब उससे शादी करने के लिए मना कर दिया है क्योंकि साजिद अब शादीशुदा है।
दरअसल, साजिद के पैरंट्स को अपने बेटे के आईएसआईएस में शामिल होने का शक इसलिए हुआ क्योंकि साजिद ने पूरे घटनाक्रम को कुछ इसी अंदाज में अमलीजामा पहनाया था।
उसने अपने पैरंट्स को बताया था कि उसे मिडिल ईस्ट से जॉब का ऑफर मिला है और अब वह वहीं काम करना चाहता है।
इसके साथ ही उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही परिवार से भी दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
फिर करीब दो सप्ताह पहले वह बिना कुछ बताए एकाएक गायब हो गया।
अपना मोबाइल और सारे डॉक्यूमेंट्स भी घर पर ही छोड़ गया।
ऐसे में क्षेत्र में कई बार पहले भी युवाओं के आईएसआईएस जॉइन करने की खबरें सुन चुके पैरंट्स को भय हुआ कि कहीं उनका बेटा भी आतंक की राह पर तो नहीं निकल पड़ा?
साजिद को गिरफ्त में लेने के बाद एटीएस ने तहकीकात में पाया कि उसके किसी आतंकी संगठन से कोई ताल्लुकात नहीं है ?