उल्हासनगर क्रमांक-2 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में हेलमेट धारी युवक ने नकली पिस्तौल दिखाकर किस तरह बैंक लूटने की कोशिश ?
रिपोर्टर.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पकड़े जाने के डर से आरोपी ने बैंक का दरवाजा बाहर से बंद किया और फरार हो गया,
इस दौरान बैंककर्मी बैंक के भीतर ही कैद रहे!
इस दौरान सारा वाकया बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ लेने का दावा कर रही है।
पुलिस के अनुसार उल्हासनगर केंद्र क्रमांक-2 स्थित वुडलैंड बिल्डिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है।
रोज मर्रा की तरह बैंक का कामकाज जारी था, तभी हेलमेट पहने हुए एक युवक ने बैंक में प्रवेश किया और पिस्तौल दिखाकर बैंक कर्मचारियों को धमकाने लगा।
शाखा प्रबंधक और कैशियर को आरोपी के हाथ में रही पिस्तौल के नकली होने का संदेह हुआ और उन्होंने विरोध जताया।
जब आरोपी को लगा कि वह पकड़ा जा सकता है, तो वह सभी को धमकी देते हुए अपने साथ लाए ताले को बैंक के दरवाजे पर बाहर से लगाया और फरार हो गया!
इसके बाद बैंक कर्मियों ने उल्हासनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।