ईरान ने पयाम नामी ऑपरेश्नल सैटलाइट इजाद किया है, अगर वह 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर सेट होजाए तो क्या होगा ?
रिपोर्टर.
राष्ट्रपति रूहानी ने जल्द ही देश के पहले ऑपरेश्नल सैटलाइट प्रक्षेपित होने की सूचना दी है ।
जो अंतरिक्ष में 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर सेट होगा।
उन्होंने देश के उत्तरी प्रांत गुलिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गुंबद काऊस ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “पयाम” नामी यह सैटलाइट पूरी तरह स्वदेशी है और उसे प्रक्षेपित करने वाला रॉकेट भी स्वदेशी है।
ईरान जल्द ही एक और सैटलाइट अंतरिक्ष में भेजेगा जिसका नाम दोस्ती है।
उन्होंने कहा कि पयाम सैटलाइट एक दिन में 6 बार ईरान के ऊपर से गुज़रेगा।
जिससे जलवायु, कृषि, ज़मीन की सतह पर और जंगल में मौजूद पानी के बारे में जानकारी भेजेगा।
ईरानी राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरानी राष्ट्र ने दुनिया वालों के सामने यह बात साबित कर दिखायी है कि वह ज्ञान- विज्ञान को दोस्त रखता है।
कहा कि ईरानी जनता विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और रक्षा के क्षेत्र में इतनी शक्तिशाली हो चुकी है कि उसे दुश्मन का कोई डर नहीं है।
डॉक्टर रूहानी ने इस बात पर बल देते हुए कि अमरीका और ज़ायोनी शासन तथा उनके पिछलग्गू ईरानी राष्ट्र को घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर सकते।
कहा कि ईरान के अपने पड़ोसी देशों के साथ सबसे अच्छे संबंध हैं और तेहरान अपने एक दो पड़ोसी देशों के साथ कुछ मामलों के हल के लिए तय्यार है।