इस ईरानी ख़वातीन ने अपने हाथों से बनाये गए हज़ारो खिलौने ज़ियारत पर जानेवालों में बांट दिए साथ मे कुछ रकम और अंदाज़े मोहब्बत भरा एक अनोखा खत भी था क्या लिखा था ? जानिए !

रिपोर्टर.
ईरानी ख़वातीन के किसी ग्रुप ने अनोखा अंदाज़े मोहब्बत का इज़हार किया दुनिया के लिए एक सबक और मोहब्बत की मिसाल कायम की !
ईरान की ख़वातीन के एक ग्रुप ने इस साल अरबईन पर जाने से पहले हज़ारों खिलौने हाथ से तैयार किये ।
और ज़ियारत पर जाने वालों में बाँट दिए। उन खिलौनों के साथ एक ख़त और कुछ रक़म भी दी ।
और कहा जब इराक पहुंचे तो इराकी बच्चों को तोहफे में ये खिलौने दें ।
उन बच्चों को दे जिन्होंने जंग के दौरान अपने वाल्दैन को खो दिया हैं , उस खिलौनों के साथ दिए गए ख़त में लिखा था ।
मौला अली अ.स. के मुल्क के यतीमों के लिए कर्बला के यतीमों की याद में उनकी माँ की तरफ से एक तोहफा है
मेरे अल्लाह!
इन ख़वातीन की इस कोशिश को अपनी बारगाह में क़बूल फ़रमाना!