आतंकी संगठन दाइश के बड़े सदस्य इसी गुट के जुमे के एक इमाम जुमे के ख़ुत्बे के दौरान सरग़ना अलबग़दादी का नाम आते ही क्यो फुट फुट कर रो दिया ?

IMG-20170702-WA0066

रिपोर्टर.

सूमरिया न्यूज़ ने एक स्थानीय सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है कि दाइश के एक सदस्य और जुमे के कथित वक्ता अबू क़ुतैबा ने, जो तलअफ़र शहर में जुमे की नमाज़ पढ़ाता है और अबू बक्र अलबग़दादी का क़रीबी समझा जाता है,
उसका नाम आते ही फूट फूट कर रोना शुरू कर दिया!
सूत्र ने बताया कि अबू क़ुतैबा थोड़ी देर तक रोता रहा और फिर कुछ क्षणों के लिए चुप हो गया।

सूत्र का कहना है कि यद्यपि दाइश ने अभी अबू बक्र अलबग़दादी के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है लेकिन इस गुट के एक इमामे जुमा का अलबग़दादी का नाम आने पर रोना यह दर्शाता है कि दाइश का सरग़ना संभावित रूप से मारा जा चुका है?

रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी दो सप्ताह पहले दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी के मारे जाने की सूचना दी थी।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT