आज ही मोदी गैंग के मंत्री मंडल का विस्तार होना था सो होगया कौन है इस नई लिस्ट के खासमखास हक़दार ?
रिपोर्टर.
मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को हो गया।
हफ्तों की बैठक और विचार विमर्श के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नए मंत्रियों का नाम तय किया था।
इस सूची में एनडीए के सहयोगी जेडीयू और शिवसेना को शामिल नहीं किया गया है।
बाद में मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता सूत्र से पता चला है।
कुल 13 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
कैबिनेट में यूपी-बिहार के 2-2 और केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान से एक-एक नए मंत्री बनाए गए हैं।
इसके अलावा 4 मंत्रियों को कैबिनेट रैंक में प्रमोशन मिला है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली।
बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे (बिहार), पूर्व गृह सचिव और आरा से सांसद आरके सिंह, वीरेंद्र कुमार (मध्य प्रदेश), शिव प्रताप शुक्ल (उत्तर प्रदेश), मुंबई पुलिस के कमिश्नर रहे और बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह (उत्तर प्रदेश), अनंत कुमार हेगड़े (कर्नाटक), कभी दिल्ली को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने वाले केरल काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी अल्फोंस कन्नाथनम, 1974 के बैच के पूर्व आईएफएस अधिकारी हरदीप पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान) ने नए मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
कैबिनेट मंत्री 1)धर्मेंद्र प्रधान, 2)पीयूष गोयल, 3) निर्मला सीतारमण,4) मुख्तार अब्बास नकवी राज्य मंत्री ,1) शिव प्रताप शुक्ल,2) अश्विनी कुमार चौबे,3) डॉ वीरेंद्र कुमार,4) अनंत कुमार हेगड़े,5) राजकुमार सिंह,6) हरदीप सिंह पुरी,7 ) गजेंद्र सिंह शेखावत,8) डॉ सत्यपाल सिंह,9 )अल्फोंज कन्नाथनम ।