अवैध ओपा क्लब पर मनपा, खाकी और सफ़ेद पोश मेहरबान ,ठोन्स कार्रवाई क्यों नही ?

रिपोर्टर.
साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास पेनसुला होटल के टैरेस पर बना ओपा क्लब जो पूरी तरह से गैरकानूनी है!
जिसके किसी भी प्रकार के पर्याप्त कोई लायसेंस नहीं है, बिना परमिशन कन्सट्रूक्शन किया गया है।
इस कारण वश इसके खिलाफ 354(A) की नोटिस दी गई है।
ना ही इनके पास फायर N. O .C ,.भी मौजूद नहीं है।
और सबसे बड़ी बात तो यह है क़ि नए पीढ़ी को बरबाद करने के लिए हुक्का पार्लर के आयोजन के साथ साथ लाऊड स्पीकर,दारू, हुक्का, डिस्को डांस चलाया जा रहा है।
मौजूदा ओपा क्लब का गिरोह यह काम पूरी रात साकीनाका पुलिस की निगरानी में तथा स्थानीय बीएमसी की सांठ गाँठ से चला रहा है।