अब होगा UP चुनाव में धमाका? सूफी संतों ने अखिलेश को दुआएं देकर SP को जताया अपना समर्थन !
रिपोर्टर.
राजधानी के प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए बहुजन मुस्लिम महासभा ने सपा द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखते हुए समर्थन देने का ऐलान किया ।
मध्य प्रदेश और गुजरात से समर्थन देने का ऐलान करने आये गद्दीनशीन मौलानाओं के साथ काफ़ी मात्रा में उलमाओं ने सपा की फिर से सरकार और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिये वोट करने करने की अपील की !
समाजवादी पार्टी के लिये शनिवार का दिन शायद तसल्ली भरा साबित हो सकेगा ।
पिछले दिनों लगातार मुस्लिम संगठनों द्वारा बीएसपी को वोट करने की अपील के बीच बहुजन मुस्लिम महासभा के तत्वाधान में कई नामचीन गद्दीनशीन मौलानाओं ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है ।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वली मोहम्मद ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कौम और जातियों से ऊपर उठ कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
लोग लॉ एंड आर्डर पर अखिलेश सरकार को घेर कर बसपा के समर्थन की बात करते है पर सही मायने में देखा जाये तो बीएसपी के शासनकाल में मामले छुपाने के लिये थाने में मुकदमा पंजीकृत ही नहीं किया जाता था ।
बसपा शासन में एफआईआर न लिखा जाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना था !
महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ कमाल ने कहा कि अखिलेश यादव के कामों को देखते हुए समर्थन की बात कर रहे है ।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने डॉयल 100, एम्बयूलेंस सेवा, गाजियाबाद में हज हाउस, एक्सप्रेस वे, लैपटॉप, मुसलमानों के लिये भर्तियां और जितनी विकास कार्य किया है उतना किसी सरकार ने नहीं किया है ।
अखिलेश यादव के लिये पॉच सालों को नाकाफी बतातें हुए कमाल ने कहा कि अखिलेश को दुबारा मुख्यमंत्री बना कर प्रदेश का विकास करवाना महासभा की इच्छा है !
गुजरात के मेहसाना से आये सूफी संत सैय्यद अली शाह मलंग ने कहा कि हम संत जन सन् 2004 से लगातार गली गली और गॉव गॉव जा कर मुहब्बत का पैगाम दे रहे है ।
बहुजन मुस्लिम महासभा ने अच्छा काम करने वालों को समर्थन देने का फैसला किया तो हम सूफी संत इनका हौंसला बढ़ाने चले आये ।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आये सूफी संत सैय्यद रफीक अली शाह मलंग ने कहा कि हिन्दुस्तान सूफी संतों की जागीर है जहॉ सदैव अमन, शांति और एकता रहती है ।
हम सूफी संत सबको दुआ और आशीर्वाद देते है और आज उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिये दुआ करने यहॉ आये है ।
प्रदेश में माहौल सुधरे और भटके लोग सही रास्तों पर आ जाये बस इसी दुआ के साथ समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करते है ।