अब भारत रत्न पुरस्कार का भी मजाक के मुहाने पर होने की है भविष्य में फिल्मी पुरस्कार की तरह मनचाहे लोगों को दिया जा सकेगा!

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

अब भारत रत्न पुरस्कार का भी मजाक उड़ा
भविष्य में फिल्मी पुरस्कार की तरह भारत रत्न मनचाहे लोगों को दिया जा सकेगा।

पीएम मोदी ने मूंगफली की तरह भारत रत्न बांटने की राह खोल दी है।

हर चुनाव में इलाकाई नेता, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अपने-अपने वोटो के जुगाड़ में अलग-अलग समुदायों के नेता को भारत रत्न देंगे। भारत रत्न पुरस्कार की गरिमा और उसकी महत्ता को समाप्त कर देंगे। यह महत्ता तो वैसे ही चालू महीने में समाप्त हो गई ।

सब लोगों को समझ में आ गया कि किस प्रकार सेटिंग डेटिंग के तहत पुरस्कार दिए जाते हैं? किस प्रकार विरोधी खेमे को तोड़ने के लिए पुरस्कार देते हैं। पहला पुरस्कार कर्पूरी ठाकुर को दिया और नीतीश कुमार टूटे । दूसरा पुरस्कार चौधरी चरण सिंह को दिया जयंत सिंह के भी संबंध में सूचना आ गई ।

इस तरह के सारे तिकड़म भविष्य में आजमाए जाएंगे। वह दिन दूर नहीं जब भारत के बड़े-बड़े घपले बाज लोगों,देश विक्रेताओं को भी भारत रत्न पुरस्कार मिलेगा। लगता है ऐसे लोगों के नाम भी भारत रत्न भेंट चढ़ा दिया जा सकता है इसमें कोई दो राय नहीं है।

बताते चलें कि विभिन्न घोटालों में जेल में कैद हुए लोगों को भी पुरस्कार मिलेगा । अब विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी, आदि लोगों को पुरस्कार देने की घोषणा होनि बाकी है।
इसी पुरस्कारों के बीच में नाथूराम को भी कब भारत रत्न मिल जाए, किसी को नहीं मालूम ।

इस दौर में भारत के जोहालात चल रहे है जिसकी कमान पीएम मोदी जी की हाथ में सौंपी गई है ऐसे में अब ऐसा लग रहा है कि उसके तहत कुछ घंटे तक बहस के बाद फिर मामला ठंडा हो जाएगा और देखिएगा किसी दिन नाथूराम भी भारत रत्न बन जाएगा!

संवाद; पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT