अब आरएसएस और बीजेपी सत्ता पर काबिज हो चुके है इसलिये मिटाना चाहते है इतिहास ?

images (38)

रिपोर्टर.

यह लोग वह इतिहास मिटाना चाहते है जो इन्हें हमेशा से कमजोर, डरपोक तथा चापलूस साबित करता है।
फिर चाहे उन्हें इतिहास को पलटना पड़े या फिर उसे लिखना पड़े अभी हाल ही में।

हिंदुस्तान के मुगल बादशाह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर का इतिहास लीजिए ।

अकबर ने हल्दीघाटी के मैदान में राजस्थान के राजा महाराणा प्रताप को बुरी तरह हराया और महाराणा प्रताप को पीठ दिखाकर भागना पड़ा।

अब उन्हें नए इतिहास में बहादुर और हल्दी घाटी के मैदान में अकबर से जीता हुआ बताया जा रहा है।

जिस टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों को 3 जंगों में धूल चटाई और 156 मंदिरों को जागीर दी उनका जिर्णोध्वार करवाया उन्हें हिंदुओं का कातिल बताया जाता है !

यह इतिहास बदलने की साजिश है जिस आरएसएस ने भारत की आजादी में क्रांतिकारियों की जासूसी की और खुद को स्वतन्त्रता आंदोलन से दूर रखा ।
भारतीय तिरंगे का बहिष्कार किया। भारतीय संविधान का विरोध किया।

आज वही आरएसएस और बीजेपी भारत की सत्ता पर वीराजमान है।
और देश मे नफरत व जातियवाद की राजनीति कर रही है भारत मे खुद के नेता और कार्यकर्ता तो देश के साथ गद्दारी कर रहे है।

पाकिस्तान से जानकारी के बदले पैसा लेते है। और भारतीय मुसालमान को गद्दार कहते है !
इसलिये हम मुसलमानो को अपना इतिहास खुद लिखना होगा और उसे बचाये रखना होगा।

हम एहसान मन्द है। अपने बड़े बुजुर्गों के जिनका किरदार और इतिहास फख्र करने वाला है। अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता कर !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT