C .M. योगी जी की राजधानी लखनऊ भी नही रही महफूज़, एटीएम कार्ड बदलकर खाते से हुए चंपत हजारों रुपए !

download (50)

रिपोर्टर.

एटीएम बूथ में रुपये निकालने गये पुरुष का डेबिट कार्ड जालसाजों ने बदल कर खाते से रुपये निकाल लिये।

इसके अलावा पीएसी के सिपाही को झांसा दे साइबर जालसाजों ने 23 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
हनुमानपुरी निवासी शेख राम यादव बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपये निकालने गये थे।

उनके मुताबिक मशीन में कार्ड डालने के बाद रुपये नहीं निकले। इस बीच एक युवक बूथ में दाखिल हुआ।
जिसने मदद के बहाने से उनका कार्ड लेते हुये एटीएम मशीन में लगाया। पर, इस बार भी रुपये नहीं निकल सके।
वहीं युवक उन्हें कार्ड लौटाने के बाद चला गया।

शेख राम ने बताया कि घर पहुंचने पर मोबाइल चेक किया तो खाते से दो बार में तीस हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज मिला!

वहीं, शेख राम ने कार्ड चेक किया तो युवक द्वारा कार्ड बदले जाने की जानकारी हुई।
उधर, हमीरपुर निवासी राम बहादुर वर्मा 35 वीं वाहिनी पीएसी में सिपाही है।उनका एसबीआई में सेविंग एकाउंट है।

राम बहादुर के मुताबिक उनके खाते से 23 हजार रुपये निकाले गये, जिसकी जानकारी पासबुक अपडेट कराने पर हुई। सिपाही ने महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT