उनकी मेहमाननवाजी में होगी काम की चर्चा, वो भी बिना कोई खर्चा !

images (48)

रिपोर्टर:-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प 24 फरवरी 2020 को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं।
उनके 3 घण्टे के अहमदाबाद दौरे के लिए भाजपा शाषित गुजरात सरकार यह काम कर रही है!

₹100 करोड़ से अधिक ख़र्च कर रही है , ₹3.5 करोड़ से अधिक मूल्य के फूलों से उनका स्वागत किया जाएगा।
झुग्गियों को छुपाने के लिए दीवार बनाई गई है।
45 झुग्गीवासियों को झुग्गी खाली करने का नोटिस दिया गया है!
अहमदाबाद हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम के बीच 1 लाख से अधिक लोगों को खड़ा किया जाएगा।

यानि गुजरात सरकार द्वारा जनता के टैक्स का पैसा लुटाया जा रहा है ताकि डोनाल्ड ट्रम्प से वाह-वाही मिले

वहीं दूसरी और दिल्ली में !

25 फरवरी 2020 की दोपहर को मेलानिया ट्रम्प दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम देखने पधारेंगी।
उन्होंने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से कहकर दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम देखने के लिए 45 मिनट का कार्यक्रम बनवाया है।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उनके साथ होंगे।
यह पूरी दिल्ली और हम सब दिल्लीवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमारे सरकारी स्कूलों की चर्चा अमेरिका तक है।
विश्व के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति की पत्नी का दिल्ली की शिक्षा क्रान्ति में रूचि लेना दिल्ली ही नहीं, अपितु पूरे देश का सम्मान है।

अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई के बारे में पूरा विश्व चर्चा कर रहा है।
और सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों का कोई दुरुपयोग भी नहीं हो रहा है।
मात्र औपचारिक तौर पर गुलदस्ते आदि से स्वागत किया जाएगा और दिल्ली के स्कूलों की फ़ोटो पूरे अमेरिका और अन्य देशों में भी छपेगी।
जितने पैसे गुजरात सरकार ट्रम्प की यात्रा पर लगा रही है उतने में तो केजरीवाल 4 – 5 स्कूल और खोल देगा!

इसी को तो स्मार्ट गवर्नेंस बोलते हैं!

एक कहावत तो सुनी होगी आपने कि
हींग लगे ना फिटकरी, रंग चोखा ही चोखा !

₹100 करोड़ से अधिक खर्चा गुजरात सरकार का और दिल्ली के स्कूलों की प्रशंसा, यही तो केजरीवाल की काम की राजनीति है।

एक सवाल खुद से पूछिए !

क्यों केंद्र सरकार किसी भी भाजपा शाषित राज्य का सरकारी स्कूल नहीं दिखा रही? ऐसी उनमें क्या कमी है?
काम की राजनीति ही सच्ची राजनीति है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT