अनगिनत तारों में ।ख़ुशी का तारा ढूंढ रहा हूँ ।वर्ष 2020 में हमने क्या खोया क्या पाया बैठा कर सोच रहा हूँ ।।

download (50)

रिपोर्टर:-

बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है, 31 दिसंबर को वर्ष 2020 का निधन हो गया है,
जिसकी अंत्येष्टि रात 12:00 बजे की जाएगी । अच्छाई और बुराई सिक्के के दो पहलू होते हैं,यह बात सच है,जो आया है उसको जाना है,काम ऐसा करो जो हमेशा याद रहे।

वर्ष 2020 हमेशा याद रहेगा,अच्छाई के लिए नहीं पर कष्ट देने के लिए ।
वर्ष 2020 ने अपनों को छीना,रोजगार छीना,घर से निकलने पर पाबंदी लगाई,लोगों को भीख मांगने पर मजबूर किया,घर के चूल्हे बुझाए, छात्रों के स्कूल कॉलेज बंद किया।
इसलिए आज दीवार पर लटका कैलेंडर 2020 को मुंह चिढ़ा रहा है,
बहुत हुआ तुम्हारा अत्याचार तुम को कोई याद नहीं करेगा अगर याद करेगा तो तुम्हारे कष्ट देने के लिए, तुम्हारे अत्याचार के लिए ।

वर्ष 2020 में हमने क्या खोया क्या पाया हमने बहुत सारे नेता अभिनेताओं को खोया, हमने बहुत सारे मित्रों को एवं रिश्तेदारों को खोया,सबसे बड़ी बात हमने हमारे किसानों का विश्वास खोया ।
2020 केवल और केवल पैसे वालों के नाम ही रहा कोरोना के नाम पर प्राइवेट अस्पताल वालों ने खूब चांदी काटी ।
अंबानी, अडानी के कारोबार खूब फले फूले आपको विश्वास नहीं होगा कोरोना काल में लोगों के व्यवसाय बंद हो गए पर अंबानी हर घंटे 90 करोड़ कमा रहे थे।
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने इस साल लॉकडाउन के बाद हर घंटे 90 करोड़ रुपये कमाए हैं ।
इस आधार पर उनकी कमाई 1.5 करोड़ रुपये प्रति मिनट रही।

यह जानकारी आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 से मिली है ।
इस वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की निजी दौलत 2,77,700 करोड़ रुपये बढ़कर 6,58,400 करोड़ रुपये हो गई,
अंबानी लगातार नौ सालों से देश के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं,
उनकी दौलत देश के अगले टॉप पांच धनकुबेरों की कुल संपत्ति से भी अधिक है ।

वर्ष 2020 कोरोना काल में बहुत सारी तस्वीरें देखने को मिली जिसको देखकर दिल हिल गया गरीब आदमी कचरे से सूखी रोटी उठाकर बच्चों के लिए अपनी जेब में रख रहा था,
पैरों से बेहता खून मजदूरो का, फिर भी हिम्मत नहीं हारी मंजिल की ओर बढ़ते गए ।
बेटी अपने बूढ़े बाप को साइकिल पर बैठा कर दिल्ली से बिहार तक ले जाती हुई।
दुर्घटना में सड़क पर बिखरी हुई मज़दूरों की लाशें ।
कोरोना काल में अंबानी,अदानी की तिजोरी रुपयों से भर रही थी।

दूसरी ओर एक आम भारतीय नागरिक बेरोजगारी के कारण भुखमरी की स्थिति से गुज़र रहा था । यह सब दिया है,वर्ष 2020 ने।
क्यों याद करें 2020 को, कल देखेंगे 2021 क्या सौगातें लेकर आता है।
हमारे लिए 2020 के जख्मों पर मरहम लगाता है, या उन जख्मों पर नमक छिड़कता है।
आप सबको 2021 मंगलमय हो। मैं ऊपर वाले से कामना करता हूँ वर्ष 2021 आपके लिए शुभ हो,
आपकी सब परेशानियां दूर हो आपके रोज़गार में बरकत हो आप ख़ूब पैसा कमाए,
अच्छा स्वास्थ्य हो, वर्ष 2021 में ऊपरवाला आपकी झोली खुशियों से भर दे ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT