विधान सभा चुनाव 2022,,=अखिलेश यादव ने अपने 6सहयोगी दलों साथ की अहम बैठक सीट शेयरिंग पर हुं खास चर्चा

लखनऊ

स्थानीय संवाददाता

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां भी अपनी अंतिम रूपरेखा को तैयार करने में जुट गई है।
इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ लखनऊ में बड़ी बैठक की है।
जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी सहयोगी पार्टियों से मुलाकात कर शीट शेयरिंग पर चर्चा की।
इसके बाद साफ हो गया है कि कि सपा 6 पार्टियों के साथ विधान सभा चुनाव में उतर रही है।

6 दलों के नेता बैठक में हुए शामिल

अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ लखनऊ में बैठक की, जिसमें 6 छोटे दलों के नेता शामिल हुए थे।
जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- शिवपाल यादव और आदित्य यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- ओमप्रकाश राजभर और अरविन्द राजभर, आरएलडी- डॉ मसूद, प्रदेश अध्यक्ष, महान दल- केशव देव मौर्य, जनवादी पार्टी- संजय चौहान, अपना दल (कमेरावादी)- कृष्णा पटेल शामिल हुए।

10 फरवरी से शुरू होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी।

इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर,
तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT